PS Godan

श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक महो ० एवम पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री प्रदीप शर्मा द्वारा वदमाशों एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के पालन में एवं श्रीमान् अति.पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य दतिया महोदय के मार्गदर्शन में व श्रीमान् एसडीओपी श्री कर्णिक श्रीवास्तव महोदय अनुभाग भाण्डेर के कुशल नेतृत्व में आदतन अपराधी अवैध हथियार एवं मय एक जिंदा राउण्ड सहित थाना गोदन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। दिनांक 28/03/23 को वाहन चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तैड़ौत का खिल्लन उर्फ विजय दांगी एक 12 वोर की अधिया सिन्गल शोर्ट लिये तैडौत हनुमान मंदिर के पास दहशत फैलाने के उद्येश्य घूंम रहा है । तत्काल थाना गोदन पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी गोदन एवं उनकी टीम द्वारा खिल्लन उर्फ विजय दांगी पुत्र स्व. गिरवर दांगी उम्र 27 साल निवासी तैडौत को एक 12 बोर की अधिया एवं 12 बोर का 01 जिंदा राउण्ड सहित गिरफ्तार किया गया। अपराधी पर पूर्व से एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीवद्ध है एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया ।जिसे आज गोदन पुलिस टीन ने एक अवैध हथियार एवं एक जिंदा राउण्ड सहित बारदात करने से पहले ही गिरफ्तार करने में बडी सफलता हांसिल की है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी गोदन श्री नीरज कुमार ,सउनि पंचम सिंह गुर्जर ,सउनि अरविंद सिंह भदौरिया ,प्र.आर.587 परशराम प्रजापति ,प्र.आर.70 नरेश छावई, आर.09 सतीश शर्मा आर.786 संतोष सेंगर,आर.769 रूपनारायण ,सैनिक 59 भगवान सिंह ,सैनिक 275 जगदीश पाल की सराहनीय भूमिका रही।