पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा दिनांक 23.02.23 को जिला दतिया के समस्त थाना प्रभारियों की नवीन पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया, अनुविभागीय अधिकारी दतिया एवं भांडेर पस्थित रहे। मीटिंग में समस्त थाना प्रभारियों को वर्ष 2022 में लगातार अच्छी कार्यवाही । एवं प्रदेश स्तर पर जिला दतिया के सीसीटीएनएस लगातार टॉप 3 में रहने पर समस्त थाना प्रभारियों का उत्साहवर्धन किया गया। जिले में लम्बित समस्त अपराधों की समीक्षा कर मीटिंग के दौरान निम्नलिखित निर्देश जारी किए गए।

  1. महिला संबंधी लंबित अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाकर 02 माह की समय अवधि में विधिक निराकरण।
  2. अज/अजजा के विरुद्ध घटित अपराधों का गंभीरता से निराकरण।
    3.लंबित गंभीर अपराधों का समय सीमा में निराकरण।
    4.लंबित चालानों को समय सीमा में माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करना।
  3. सी. एम . हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण।
    6.गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सार्थक प्रयास कर दस्तयबी करना एवं 7.ऑपरेशन मुस्कान को सफल बनाने हेतु गुम बालक बालक की अधिक से अधिक दस्त्याबी करने हेतु निर्देशित किया गया।
    7.अवैध शराब के उत्पादन, विक्रय, परिवहन करने वालो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही।
    8.भू-माफिया, खाद्य माफिया के विरुद्ध कार्यवाही।
  4. लंबित महिला मर्ग एवं अन्य मर्ग का समय सीमा में निराकरण।
    10.जप्त माल का समय सीमा में निराकरण।
    11.फरारी/इनामी बदमाशों की धरपकड़ की कार्यवाही।
    12.संपत्ति संबंधी अपराधों में पतारसी के लिए विशेष प्रयास कर। पतारसी में वृद्धि करना।
  5. गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों स्थाई वारंटी की शीघ्र गिरफ्तारी करना।
  6. पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मायनर एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना।
  7. न्यायालय से प्राप्त होने वाले वारंट की शत-प्रतिशत तामिली सुनिश्चित करना, प्रत्येक तामील वारंट की थाना प्रभारी द्वारा तस्दीक़ करना।
  8. संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी लाए जाने हेतु सक्रिय रात्रि गस्त एवं पुराने अपराधियों पर सतत निगरानी बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।