SP Pradeep Sharma

आज दिनांक 27.03.2023 को नवागत पुलिस अधीक्षक दतिया श्री प्रदीप शर्मा, भापुसे द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय दतिया में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक दतिया का कार्यभार ग्रहण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम मॉ पीताम्बरा मंदिर पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय दतिया में श्री अमन सिंह राठौड़, पूर्व पुलिस अधीक्षक दतिया से कार्यभार ग्रहण किया गया। पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनायें दी। साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्री अमन सिंह राठौड़ पूर्व पुलिस अधीक्षक दतिया को पुलिस अधीक्षक अशोकनगर बनाए जाने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया श्री कमल मौर्य, एसडीओपी बड़ौनी श्री दीपक नायक, एसडीओपी भाण्डेर श्री कर्णिक श्रीवास्तव, एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा एवं रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला , थाना प्रभारी कोतवाली विजय तोमर, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी. धवल सिंह चौहान एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।