पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री प्रदीप शर्मा द्वारा दिनांक 28.03.2023 को रतनगढ़ माता मंदिर पर पहुंचकर माई के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर चैत्र नवरात्रि मेले में लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके बाद सेंवडा थाने का भ्रमण किया गया। इस दौरान एसडीओपी सेंवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी, रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला, थाना प्रभारी सेंवडा निरीक्षक रामबाबू शर्मा उपस्थित रहे।
भ्रमण के दौरान ड्यूटी में लगे समस्त बल को सतर्कता से ड्यूटी करने की समझाइश दी गई। सिंध नदी पर पुल निर्माणधीन होने से श्रद्धालुओं को पुल के नीचे अस्थाई रास्ते से आवागमन न कराए जाने एवं श्रद्धालुओं को अनावशक नदी में प्रवेश न करने के संबंध में हिदायत देने हेतु बताया गया।
