Kotwali Datia

दिनांक 14.03.23 के शाम साढे छः बजे खारे कुँआ के पास पठ्ठापुरा दतिया मे अपने घर के बाहर खङी फरियादिया को दो मोटर साइकलो पर सवार आए पाँच लोग विकास गिरि तथा उसके चार अन्य साथियो द्वारा माँ बहिन की गंदी गंदी गालियाँ देने व कट्टा अङाकर हवाई फायर कर जाने से मारने की धमकी देने पर आरोपीगण विकास गिरि, हनी सेन, हर्ष यादव , बीके रावत व हनीफ खान के विरुध्द थाना कोतवाली मे धारा 294,336,506,34 ताहि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना को संज्ञान मे लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौङ के निर्देशन मे , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य एवं एसडीओपी बड़ौनी श्री दीपक नायक के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित की गयी।
थाना कोतवाली दतिया पुलिस को दिनांक 17.03.2023 को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुयी कि सखी बाबा मुक्तिधाम के पास 5-6 हथियारबंद बदमाश वारदास करने की नियत से पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा बताये गये स्थान पर 03 टीमें गठित कर आरोपियों को दबिश देकर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम हनीफ खांन पुत्र हामिद खांन, शिवा यादव पुत्र बलवीर यादव निवासी तलैया मोहल्ला दतिया, एवं निक्की परिहार पुत्र वीरेन्द्र परिहार निवासी सिद्धार्थ कॉलोनी दतिया बताया गया। 03 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये। पकड़े गये आरोपियों से पूंछताछ में आरोपियों द्वारा अपने साथ शेष 03 आरोपी विकास गिरी निवासी डंगरई, छोटू माफिया तथा बीकेन्द्र रावत बताया। पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से 01, 315 बोर की अधिया, 01, 315 बोर का कट्टा एवं 01 बका एवं 315 बोर का जिंदा राउण्ड जप्त किया गया। सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं 166/2023, धारा 399,400,402, 11-13 एमडीपीके एक्ट एवं 25 (1-बी)(ए) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। शेष 03 फरार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक धवल सिंह चौहान, उप निरीक्षक यदुनाथ सिंह तोमर,अमित ओसारे, हरेंद्र भदौरिया एवं थाना कोतवाली स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।