दिनांक 16.03.2023 को नीरज पचेरिया पुत्र स्व.गंभीर सिंह पचेरिया निवासी वार्ड नं 15 सेंवढा ने धर्मेन्द्र पिता लल्लू कुशवाह निवासी मठनपुरा व उसके साथी अन्नू पिता पप्पू सेन निवासी बडा पहरा सेंवढा व निशांत राजावत व उनके दो अन्य साथी के विरूद्ध जान से मारने की नियत से उपर बम फेंक कर घायल करने की रिपोर्ट की। जिस पर थाना सेवढा में अपराध क्रमांक 56/23 धारा 307,34 भादवि एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3,4,5 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिंह राठौर एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना सेवड़ा निरीक्षक श्री राम बाबू शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा पर घटना के तीन आरोपी धर्मेंद्र पुत्र लल्लू कुशवाह, निशांत पुत्र जितेंद्र कुशवाह एवं पवन पुत्र शंकर कुशवाह को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। एफ एस एल अधिकारी डॉ सतीश मान एवं बीडीडीएस टीम की सहायता से आरोपियों के कब्जे से अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। शेष आरोपियों की तलाश हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। उक्त कार्यवाही में कार्य. निरी. रामबाबू शर्मा, एफ.एस एल. टीम बीडीडीएस टीम, सउनि पुरूषोत्तम जर्मन, प्र.आर. 1004 राहुल यादव, आर. 774 शैलेन्द्र, आऱ. 877 ईशुराज, आर. चालक 399 दिनेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपियो से जप्त मशरूका – 1. धर्मेन्द्र पिता लल्लू कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 मठन का पुरा सेवढा से 12 बोर का देशी कट्टा व दो जिन्दा राउण्ड जप्त किये गये।

  1. निशांत पिता स्व जितैन्द्र राजावत ऊम्र 19 साल निवासी खाका मोहल्ला सेवढा से 315 बोर का देशी कट्टा व दो जिन्दा राउण्ड जप्त किये गये।
  2. पवन पिता शकंर कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र 01 मठन का पुरा सेवढा से 101 जिलेटिन रॉड, 27 कोर्ड व 35 डेटोनटर जप्त किये गये।~