श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक चंबल के निर्देश के पालन में दतिया जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध 05 दिवस का विशेष वाहन चेकिंग अभियान दिनांक 26/03/2023 से चलाया जा रहा है विशेष वाहन चैकिंग अभियान के दौरान समस्त थानों की पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चैकिंग पॉइंट लगाकर, संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों को चेक किया गया। दिनांक 27.03.23 को इस दौरान थाना पंडोखर द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अवैध देशी कट्टा लेकर घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध हथियार एवं एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
