PS Tharet

थाना थरेट – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री कमल मौर्य व श्रीमान एसडीओपी महोदय सेवढा श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी थरेट विजय सिंह लोधी के नेतृत्व मे थाना थरेट के अप. क्र. 53/23 धारा 302, 34 ipc मे फरार आरोपी रामकिंकर गुर्जर पुत्र कदम सिंह गुर्जर उम्र 33 साल निवासी परसोदा गुर्जर को गिरफ्तार किया l दिनांक 17/3/23 को फरियादी हाकिम सिंह गुर्जर पुत्र जहार सिंह गुर्जर निवासी जेतपुरा थाना धीरपुरा ने अपनी लड़की बब्बू राजा गुर्जर पत्नी रामकिंकर गुर्जर की हत्या उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने कर दी है l फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना थरेट पर 5 आरोपियों के विरुद्ध धारा 302,34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाl दौरान विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के उक्त अपराध का आरोपी रामकिंकर गुर्जर पाचोरा वाली माता के पास खड़ा कहीं जाने की फिराक में है मुखबिर की सूचना की तस्दीक पर बताए स्थान पर मय फोर्स के पहुँचा आरोपी रामकिंकर गुर्जर मिला जिससे घटना के संबंध में पूछा आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी आरोपी के पेश करने पर जप्त की गईl एवम् आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाए l गिरफ्तार शुदा आरोपी को जेआर हेतु माननीय न्यायालय सेवडा पेश किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही मे- उपनिरीक्षक विजय लोधी थाना प्रभारी थरेट, Asi प्रेम सिंह इंदौरिया, एएसआई राकेश आरक्षक 764 भानु दुबे, आरक्षक 1008 विवेक शर्मा ,आरक्षक 771 रविकांत, आरक्षक 735 राहुल यादव सराहनीय भूमिका रहीl