श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य के मार्गदर्शन में श्री मान एसडीओपी महोदय दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिविल लाईन दतिया निरीक्षक धवल सिंह चौहान की टीम द्वारा फरारी बदमाश एवं स्थाई वारण्टों की तामीली में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान में कॉम्बिग गस्त के दौरान 02 स्थाई वारंटी रुपेश पुत्र खेमजी मोगिया
निवासी प्रकाश नगर एवं हरिओम उर्फ छोटू पटवा पुत्र श्रीलाल पटवा निवासी सेवढा चुंगीहाल-कासीपुर थाना गिजौर्रा जिला ग्वालियर तामील कराया गया । एवं 20 बर्ष फरारी बदमाश 3 हजार का इनामी सुजीत जैन पुत्र हरीशचन्द्र जैन निवासी मुरार का न्यायालय से निराकरण कराया एवं अपराध क्र.47/22 धारा 307 ताहि में दिसम्बर 2022 से फरार 3-3 हजार रुपये के इनामी बदमाश हिम्मत अहिरवार पुत्र दुर्जन एवं कुंवरसाहब अहिरवार पुत्र सोबरन निवासीगण दबरीभाट को घटना में प्रयुक्त 335 बोर का कट्टा एवं कारतूस के गिरफ्तार कर एवं अपराध क्रमांक 39/22 धारा 307,34 भादवि में फरवरी 2022 से फरार 3 हजार रुपये का इनामी बदमाश अंसार पुत्र साबिर खांन निवासी निचरौली को मय 35 बोर के कट्टे सहित गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया |
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक धवल सिंह चौहान ,उनि हिम्मत सिंह भदौरिया ,प्रआर राजेन्द्र सिंह ,रूप सिंह ,भूपेन्द्र सिंह राणा ,सतीश कुमार जितेन्द्र उदयभान की सराहनीय भूमिका रही |
