रावतपुरा कॉलेज के मैदान दतिया में आयोजित इस 16 ओवर के टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। विजेता और उपविजेता टीमों को एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ अक्षय कुमार ताम्रवार ने ट्रॉफी प्रदान की।

दतिया में रविवार को अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पुलिस एकादश और पंचायत एकादश के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में पुलिस एकादश ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

Cricket Match, Datia Polcie
Cricket Match, Datia Polcie

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंचायत एकादश ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जवाब में पुलिस एकादश ने महज 11.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। पुलिस एकादश की ओर से इंदरगढ़ टीआई वैभव गुप्ता ने नाबाद 60 रनों की मैच विजयी पारी खेली। भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और एक कैच भी लपका।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content