दिनांक 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दतिया पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय पुलिस सामुदायिक भवन सहित समस्त थाना स्तर पर “एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम पर आधारित इस योग शिविर में सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पुलिस लाइन दतिया में प्रातःकालीन समय में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों ने सहभागिता करते हुए योगाभ्यास किया।
इसके साथ ही जिले के अनुविभागीय अधिकारी (SDOP), थाना प्रभारियों एवं थानों के पुलिस बल ने भी अपने-अपने क्षेत्र में सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
