थाना – जिगना, जिला दतिया
दतिया पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी का किया खुलासा
04 आरोपी गिरफ्तार, 05 पिस्टल व आर्टिगा वाहन जब्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने एवं उनकी तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, एसडीओपी बडोनी श्री विनायक शुक्ला के नेतृत्व में विशेष रूप से गठित टीम एवं थाना जिगना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

घटनाक्रम –
दिनांक 21/12/2025 को थाना जिगना पर विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि वाहन क्रमांक एमपी 07 जेडक्यू 9953 (सफेद रंग की आर्टिगा कार) में कुछ व्यक्ति अवैध हथियार लेकर करैरा की ओर से दतिया की तरफ आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर ग्राम कमरारी तिराहे पर विधिवत चेकिंग लगाई गई।
चेकिंग के दौरान ग्राम बगेदरी की ओर से आती हुई सफेद रंग की आर्टिगा कार को रोका गया, जिसका नंबर एमपी 07 जेडक्यू 9953 पाया गया। वाहन में चार व्यक्ति बैठे मिले, जिन्हें अभिरक्षा में लेकर नाम-पता पूछा गया। उन्होंने अपने नाम निम्नानुसार बताए –
1. जितेन्द्र सेन पुत्र तिलक सेन, उम्र 27 वर्ष, निवासी दालमिल रोड, इंदरगढ़
2. सोनू शर्मा पुत्र स्व. जमुना प्रसाद शर्मा, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम महरौली, थाना थरेट
3. बांबी राजा बुंदेला पुत्र वीरेन्द्र सिंह बुंदेला, उम्र 26 वर्ष, निवासी कुन्ठोदा, थाना इंदरगढ़
4. प्रिंस उर्फ विशाल बुंदेला पुत्र राजपाल सिंह बुंदेला, उम्र 23 वर्ष, निवासी सेंगुआ, थाना थरेट
आरोपियों की जामा तलाशी लेने पर –
• आरोपी जितेन्द्र सेन के कब्जे से 01 पिस्टल
• आरोपी सोनू शर्मा के कब्जे से 01 पिस्टल
• आरोपी प्रिंस उर्फ विशाल बुंदेला के कब्जे से 01 पिस्टल
• आरोपी बांबी राजा बुंदेला के कब्जे से 02 पिस्टल
इस प्रकार कुल 05 अवैध पिस्टल एवं घटना में प्रयुक्त आर्टिगा कार क्रमांक एमपी 07 जेडक्यू 9953 बरामद की गई। जप्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹12,50,000/- है।
आरोपियों से अवैध हथियारों के संबंध में पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरण्डम लिए गए, जिसमें उन्होंने उक्त पिस्टलें ग्राम मैइदा (सेंधवा), जिला बड़वानी से खरीदना बताया।
आरोपियों से हथियार रखने एवं क्रय-विक्रय के संबंध में वैध लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया, जिस पर किसी के पास भी वैध लाइसेंस नहीं होना पाया गया।
आपराधिक पृष्ठभूमि –
गिरफ्तार आरोपी
• सोनू शर्मा पुत्र स्व. जमुना प्रसाद शर्मा के विरुद्ध 3 अपराध दर्ज है
• बांबी राजा बुंदेला पुत्र वीरेन्द्र सिंह बुंदेला, के विरुद्ध 11 अपराध दर्ज है
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से ही हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर प्रकृति के अपराध विभिन्न थानों में पंजीबद्ध हैं। इससे स्पष्ट है कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं एवं अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त रहे हैं।
आरोपियों का कृत्य धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाए जाने पर थाना जिगना में विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका –
उप निरीक्षक रचना माहोर (थाना प्रभारी जिगना), उप निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. 522 गोविंद प्रताप, आर. 679 धर्मेन्द्र राजावत, आर. 822 धर्मेन्द्र यादव, आर. 95 दीपक गुप्ता, आर. 349 कमलेश नागर, आर. 88 धर्मेन्द्र गुप्ता, आर. 891 नीतेश पाण्डेय, आर. 363 मुनेश बघेल, आर. 318 भूपेन्द्र शर्मा, आर. वीरेन्द्र ओझा (साइबर सेल), आर. शिवमोहन यादव, आर (चालक) जय प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।





