श्रीमान पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में, थाना महिला थाना, सिनावल, भगुवापुरा एवं चिरूला पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दिनांक 07 नवम्बर 2025 को—
थाना महिला थाना पुलिस द्वारा शासकीय हाइस्कूल लरायटा में,थाना सिनावल पुलिस द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिनाबल में, थाना चिरूला पुलिस ने हाई स्कूल ग्राम तगा में,थाना भगुवापुरा पुलिस द्वारा शा. मा.वि भगुवापुरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पुलिस अधिकारियों/कर्मचारी ने बच्चों को सतर्क रहने, अजनबियों से दूरी बनाए रखने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के बारे में जागरूक किया। पुलिस टीमों ने बच्चों को गुमशुदा बच्चों की खोज, बाल श्रम, बाल सुरक्षा, साइबर क्राइम, बाल विवाह, गुड टच–बैड टच, नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। साथ ही पेम्फलेट वितरित कर महिला हेल्पलाइन 1090 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी दी गई।






