प्रभावी गश्त एवं आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस बल को ब्रीफ कर, विभिन्न क्षेत्रों में गश्त रवाना किया गया
पुलिस मुख्यालय के निर्देश के पालन में दिनांक 15-16.06.24 की रात्री में स्थाई वारंटियों, गिरफतार वारंटियों की धरपकड और गुण्डा बदमाशों की आकस्मिक चैकिंग हेतु समस्त SDOP के नेतृत्व में थानावार टीमों गठित कर 200 से अधिक पुलिस अधि./कर्म. द्वारा रात्रि कॉम्बिंग गश्त की गई।
प्रभावी गश्त एवं आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस बल को ब्रीफ कर, विभिन्न क्षेत्रों में गश्त रवाना किया गया
रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान थानावार पुलिस टीम ने –
09 स्थाई वारंटी,
109 गिरफ्तार वारंटी,
02 फरार वारंटी,
03 ईनामी बदमाशों,
07 अन्य बांछित मामलों में फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया।
26 जिलाबदर अपराधियो,
28 हिस्ट्रीशीटर बदमाश,
44 गुण्डों को चैक किया गया।
रात्रि में अवैध हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
नोटे – थाना चिरूला पुलिस द्वारा ग्राम लरायटा में हुई चोरी के मामले में दर्ज अप.क्रं. 91/24 में फरार 02 चोरों की गिरफ्तार किया।