Skip to content

धरपकड़ कार्यवाही में 5 हजार रुपये का ईनामी फरारी बदमाश भी हुआ गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के कुशल मर्गदर्शन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली पुलिस दतिया के द्वारा 02 दिवस में 05 अपराधियो को अबैध हथियार 315 बोर के कटटो के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच 315 बोर का कटटा व जिन्दा कारतूस बरामद किये। कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना क्षेत्र में अलग अलग आरोपी बारदात करने की नियत से अवैध हथियार लेकर घूम रहे है मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में बनाई गई टीम को अलग अलग घटना स्थल पर रवाना कर घेरा बन्दी कर आरोपीयो को पकडा जिनके नाम क्रमशः 1. सोहरव उर्फ सौरभ खान पुत्र अन्सार खान उम्र 28 साल निवासी ईदगाह मोहल्ला दतिया
2 प्रिन्स पुत्र लोकेन्द्र परमार उम्र 21 साल निवासी ग्राम हथलई जिगना दतिया
3.रिंकल उर्फ निरपेन्द्र परमार पुत्र रविन्द्र सिहं परमार उम्र 29 साल निवासी जिगना दतिया
4.सक्षम शर्मा पुत्र पवन शर्मा उम्र 25 साल निवासी बीकर थाना दुरसडा जिला दतिया
5.सुमित यादव पुत्र रामबाबू यादव उम्र 25 सालनिवासी उडीना थाना गोदन जिला दतिया बताया आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के कब्जे से पांच अवैध हथियार 315 बोर के कटटे व पांच जिन्दा कारतूस बरामद किये जाकर आरोपीगणो के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीवद्ध किया गया।

Datia Police
Datia Police

गिरफ्तार सुदा आरोपीगणो पर पूर्व से दर्जनो अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी रिंकल उर्फ निरपेन्द्र परमार के विरुद्ध दतिया में 12 अपराध पंजीवद्ध है जिसमे हत्या का प्रयास एवं लूट बलात्कार जैसे गंभीर अपराध है आरोपी 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। आरोपी सक्षम शर्मा निवासी बीकर थाना दुरसडा जिला दतिया पर जिले के विभिन्न थानो में 16 अपराध पंजीबद्ध है जिसमें लूट हत्या का प्रयास चोरी मारपीट आदि के अपराध शामिल है। आरोपी सोहरव उर्फ सौरभ खान निवासी ईदगाह मोहल्ला दतिया पर 4 अपराध पंजीवद्ध है। आरोपी प्रिन्सनिवासी ग्राम हथलई जिगना दतिया पर दतिया 5 अपराध पंजीवद्ध है। आरोपी सुमित यादव निवासी उडीना थाना गोदन जिला दतिया पर 02 अपराध पंजीवद्ध है।

Datia Poilice
Datia Poilice

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली दतिया, उनि अरविन्द्र भदौरिया उनि अमित ओसारे, उप निरी. शत्रुघन मिश्रा, साईवर प्रभारी उनि सुधीर शर्मा, सउनि रामप्रताप सेगंर, प्रआर 122 संजीव शर्मा प्रआर 492 राजेन्द्र वधेल प्र आर. 30 ज्ञानेन्द्र शर्मा प्रआर 739 ब्रज मोहन शर्मा आर 607 हेमन्त प्रजापति आर368 अरविन्द्र रावत आर 778 देवेश शर्मा आर 348 दीपक शुक्ला आर 618 पुष्पेन्द्र यादव आर 698 रविन्द्र यादव आर चालक 711 धर्मेन्द्र शर्मा प्र.आर. 177 फिरोज खान आर 659 लायकराम आर 592 चन्द्र मोहन एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up