पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के तहत दतिया जिले के समस्त अनुभागीय पुलिस अधिकारियों (एसडीओपी) द्वारा मध्य रात्रि में अपने-अपने क्षेत्र के थानों का सरप्राइज़ विजिट किया गया।
एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा द्वारा थाना कोतवाली, पंडोखर, भांडेर एवं सिविल लाइन का निरीक्षण किया गया।
एसडीओपी सेवढा श्री अजय चनाना द्वारा थाना इंदरगढ़ एवं लांच का निरीक्षण किया गया।
एसडीओपी बड़ौनी श्री विनायक शुक्ला द्वारा थाना गोराघाट एवं सिनावल का निरीक्षण किया गया।

Datia Police
Datia Police

इस सरप्राइज निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा थानों में रखी बीट/माइक्रोबीट पुस्तिका, गुंडा निगरानी सूची, रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर आदि का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए गए। हवालात, मालखाना, बलवा सामग्री, सीसीटीवी कैमरे की स्थिति, तकनीकी उपकरणों का परीक्षण किया।

keyboard_arrow_up
Skip to content