घटना का विवरण दिनांक 02.04.24 के रात करीब 10 बजे अज्ञात 10-12 बदमाशों ने टोल कर्मचारियों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की व जान से मारने की नियत से टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों पर कट्टों से फायर किये। उक्त फायरिंग की घटना से भयभीत होकर मची भगदड़ में टोल प्लाजा पर 02 कर्मचारियों की कुआ में गिरने में मृत्यू हो गयी थी। उक्त घटना की रिपोर्ट से थाना चिरूला में अप.क्र. 57/24 धारा 307,304,323,294,147,148,149 ताहि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी के क्रम में विशेष टीम द्वारा टोल प्लाजा से वीडियो फुटेज संकलित कर आरोपियों की पतारसी की गयी। घटना स्थल से सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी साक्ष्यों का संकलित किया गया। मार्ग में आने-जाने के रास्तों पर 50 से अधिक कैमरों से सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रित किया गया। अन्वेषण में उपरोक्तानुसार साक्ष्य संकलन के विश्लेषण उपरांत विशेष टीम द्वारा अज्ञात आरोपीगणों का खुलासा कर आरोपी
1. अभि. उर्फ अभिषेक शर्मा पुत्र संजू शर्मा उम्र 18 साल निवासी राजघाट कालोनी हनुमान गढी मंदिर के पास दतिया मूल निवास गढा बरोह थाना सिविल लाईन दतिया
2. कृष्णा उर्फ प्रखर राणा पुत्र बलवंत सिह राणा उम्र 21 साल निवासी दीदार कालोनी डबरा जिला ग्वालियर
3. अतुल अहिरवार उर्फ सूटर पुत्र हरपाल उम्र 18 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास सि‌द्धार्थ कालोनी दतिया
4. पवन यादव पुत्र अशोक यादव उम्र 24 साल निवासी सिद्धार्थ कालोनी दतिया मूल रूबाहा थाना भगुवापुरा दतिया एवं
5. अपचारी वालक उम्र 16 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास सिद्धार्थ कालोनी दतिया को घटना में प्रयुक्त वाहन एवं कट्टों सहित गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पूंछताछ में आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ षढयंत्र पूर्वक पर टोल प्लाजा पर फ्री में वाहनों को निकलवाने के लिये कम्पनी पर दबाव बनाये जाने की योजना से फायरिंग की घटना को घटित किया जाना बताया गया गिरफ्तार आरोपियों में से पवन यादव एवं अतुल अहिरवार पर दतिया जिले के अन्य थानों में भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं

 

उक्त प्रकऱण में दिनांक 07/04/2024  तक कुल 11 आरोपीगण गिरफ्तार किये जा चुके है ।

सराहनीय कार्यः एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा, कार्य. निरी. धीरेन्द्र मिश्रा, थाना कोतवाली, कार्य. निरी. अजय अम्बे जिविशा दतिया, उनि. यादवेन्द्र गुर्जर, थाना उनाव, उनि. अमित ओसारे, थाना कोतवाली, उनि. नितिन भार्गव, थाना प्रभारी चिरुला, उनि. नंदिनी शर्मा, सायबर सैल प्रभारी, उनि. शैलेन्द्र गुर्जर, पु.ला. दतिया, उनि. आरती शाक्य, सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम प्रभारी, सउनि रामचित्र सिह, सउनि महेश नागर, प्रआर लक्ष्मीनारायण, प्रआर राजीव वर्मा, प्र.आर. इन्दल सिंह सेगर,, प्र.आर. ब्रजमोहन उपाध्याय, आर. हेमन्त प्रजापति, आर. संजेश यादव, आर. धर्मेन्द्र यादव, आर. शिवम दुबे आर. 298 रविन्द्र यादव, आर. 765 आनंद तोमर, आर. दीपक शुक्ला, आर. सतेन्द्र सिकरवार, थाना कोतवाली, आर. वीरेन्द्र ओझा, आर. विवेक शर्मा, आर. शिवम यादव, सायबर सेल दतिया, आ. केशव लिटौरिया, आ.चा. उमेश लोधी की अहम भूमिका रही

keyboard_arrow_up
Skip to content