थाना इंदरगढ पुलिस व्दारा की गई वड़ी कार्यवाही अवैध शराब का परिवहन करते हुये दो आरोपी मय वाहन के गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के आदेश के पालन मे श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील शिवहरे के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन मे आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान स्तर पर कार्यवाही की जाने के निर्देशो का पालन करते हुये लगातार अवैध गतिविधियां करने वाले लोगो पर नजर रखी जा रही है जिस पर दिनांक 03.04.2024 को इन्दरगढ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक फोर्ड इको स्पोर्ट कार मे अवैध शराब भरकर लाई जा रही है जिस पर थाना इन्दरगढ पुलिस द्वारा मुस्तैदी से मुखबिर द्वारा बताये हुये रास्ते पर चैकिंग के दौरान एक कत्थई रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार को भाण्डेर रोड तरफ से आते दिखाई देने पर कार को फोर्स की मदद से रोककर कार चलाने वाले व्यक्ति जिसने अपना नाम राकेश धाकड निवासी ररूआजीवन एवं उसके साथी जिसने अपना नाम बिहारी धाकड निवासी ररूआजीवन का होना बताया कार की तलाशी लेने पर कार मे 20 पेटी देशी प्लेन शराब की रखी पाई गई।

जिनके सबंध मे कोई लायसेंस नही होने से आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को मौके पर गिरफ्तार कर संपूर्ण अवैध शराब 20 पेटी कुल 180 लीटर कीमती 70,000/-रूपये की एंव परिवहन मे प्रयोग की जाने वाली इको फोर्ट स्पोर्ट कार कीमती 500000/-रूपये की जप्त कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगणों से अवैध शराब के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content