थाना कोतवाली, जिला दतिया
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर मोटरसाईकिल चोर को पकड़ा।
विगत माह शहर से चोरी गई मोटरसाईकिल को किया बरामद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक दतिया महोदय जिला दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया श्रीमती आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में दिनाँक 12/08/25 को अप.क्र. 490/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी अनीश उर्फ अनीश टेडा पुत्र बशीर खान उम्र 33 साल निवासी नयापुरा खटीक थाना भिण्ड से प्रकरण में मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलक्स जिसका चैचिस नंबर mp32-MC – 5662 MBLHA11EWD9D34102, इंजन नंबर HA11EFD9D30446 जप्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध जिला भिंड में कई प्रकरण दर्ज हैं l प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है l
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. धीरेन्द्र मिश्रा , उनि. यतेन्द्र भदौरिया,ASI गोविंद, प्र.आर. 739 ब्रजमोहन उपाध्याय, आर. हेमंत प्रजापति आर. गोविंद भदौरिया, आर. 40 रवि यादव की सराहनीय भूमिका रही ।