प्रेस नोट
थाना गोराघाट, जिला दतिया

थाना गोराघाट पुलिस ने हत्या के मामले में 02 साल से फरार 10-10 हजार रुपए के आरोपियो को अमृतसर (पंजाब) से किया गिरफ़्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र जी श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे जी द्वारा गंभीर अपराधो तथा महिला संबंधी अपराधो में आरोपियों की गिरफ्तारी पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त आदेश के क्रम में अनुविभागीय अधिकारी बडोनी श्री विनायक शुक्ला के नेतृत्व में गंभीर अपराधो तथा महिला संबंधी अपराधो में फरार आरोपियो को गिरफतार कर कार्यवाही की जा रही है।

Datia Police MP
Datia Police MP

इसी क्रम में दिनांक 01.11.23 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उचाड मौजा में नहर के किसी अज्ञात व्यक्ति का शव डला है। उक्त सूचना पर से मर्ग कायम कर जांच में लिया गया दौराने मार्ग मृतक की शिनाख्तगी धर्मेंद्र जाट पुत्र ऋषिपाल जाट उम्र 45 साल निवाशी ग्राम बुडीनाकला थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई, जांच पर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 267/23 धारा 302 ipc का कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मृतक के परिजनों की कथन लिए गए उनके द्वारा गांव बुड़ीनाकला के ही चंद्ररकश्यप, राहुल कश्यप पर घर से धर्मेंद्र जाट को उधार लिए पैसे देने के बहाने साथ लेकर ग्राम उचाड़ नहर किनारे लेकर आए , और पेसो की बात को लेकर विवाद हो गया ,जिस कारण चंदर कश्यप, राहुल कश्यप निवासीगण ग्राम बुडीनाकला थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश पत्थर से सिर में गंभीर चोटे पहुचाकर धर्मेंद्र जाट की हत्या कर दी तभी से आरोपीगण घटना दिनांक से फरार चल रहे थे, आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कराया गया था है आरोपियों की तलाश निरंतर की जा रही थी तभी जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपीगण अमृतसर पंजाब में मजदूरी कर रहे,उक्त सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसा एक टीम अमृतसर पंजाब रवाना की गई, गोराघाट टीम द्वारा हिकमतमली से अपराध सदर के आरोपीगण चंद्रर उर्फ चंद्रपाल पुत्र जगबीर उर्फ जगवीरा उम्र 38 साल, राहुल पुत्र चंद्रर उर्फ चंद्रपाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम बुडीनाकला थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरर जप्त किया गया आरोपियों को माननीय न्यायालय दतिया पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने से आरोपी को जिला जेल दतिया में दाखिल किया गया है
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल गोयल ,प्रधान आरक्षक नरोत्तम पांडे,प्रधान आरक्षक सुरेंद्र पचौरी,आर.80 जितेंद्र बाजवा, आर.मुकुल ,आर,अनुज गुर्जर,आर.राहुल शर्मा, आर.राहुल चतुर्वेदी की अहम भूमिका रही।।

keyboard_arrow_up
Skip to content