।।प्रेस नोट।।
थाना जिगना, जिला दतिया
थाना जिगना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर को 01 किलो 277 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया

पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में जनसाधारण में मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं उनकी तस्करी के विरुद्ध जनचेतना जागृत करने के अभियान के तहत आज दिनांक 17.06.25 को मुखबीर की सूचना पर से सीमन स्टेशन के पीछे कच्चा रास्ता नौनेर पर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करते पाए गए आरोपी अखिलेश पुत्र घासीराम रजक उम्र 28 साल निवासी नौनेर जिला दतिया के कब्जे से 01 किलो 277 ग्राम गांजा कीमती करीबन 14,000/– रूपये अवैध रूप से पाए जाने पर आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाया जाने से विधिवत जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में –थाना प्रभारी जिगना उप निरीक्षक रचना माहौर, सहायक उप निरीक्षक राजेश नगार्ची, आरक्षक दीपक गुप्ता,आर.धर्मेंद्र, आर.गोविंदप्रताप, आर.शोभाराम की सराहनीय भूमिका रही।