दतिया कोतवाली पुलिस ने किया हनुमान गढ़ी ट्रस्ट के बाबा के अंधे कत्ल का खुलासा

दिनाक 18/11/23 को फरियादी अजय कुमार पुत्र श्री रामकिशोर उदेनिया उम्र 48 वर्ष निवासी उनाव रोड दतिया ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 17/11/23 के शाम 08 बजे ट्रस्ट द्वारा संचालित गौशाला में गोविददास माली उर्फ काले बाबा निवासी अमग थाना मोठ को काम करते छोड़ आया था और गोविंददास गौशाला में ही विश्राम करता था। दि. 18/11/23 के सुबह 09 बजे मैं मंदिर पर पहुंचा तो मंदिर के पुजारी विजय गोस्वामी ने मुझे बताया कि गौशाला के कर्मबारी गोविंददास उर्फ काले बाबा की हत्या हो गई है जिसका शव गौशाला में तख्त पर पड़ा है वहाँ जाकर देखा तो गोविंददास उर्फ काले बाबा के सिर में गहरे घाव होकर खून निकला है जो मृत अवस्था में पड़ा हुआ था किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनाँक 17/11/23 की दरम्यानी रात को मृतक गोविददास उर्फ काले बाबा के सिर में किसी धारदार हथियार से चोट पहुँचाकर हत्या कर दी है जिस पर से अपराध क्र 840/23. धारा 302 ताहि पजावद्ध कर विवेचना में लिया गाया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के मार्ग दर्शन में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतू टीम गठित की गई। टीम द्वारा हनुमान गढी क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गये तथा आस पास के आवारा एवं नशा करने बाले व्यक्तियो की तलाश कर पुछताछ की गई तथा वीट के गुण्डे बदमाश / निगरानी बदमाश को बुला कर अलग अलग पुछताछ की इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हनुमानगढी दतिया के छोटू रायकवार द्वारा दो दिन पहले गोविन्ददास उर्फ काले बाबा का मोबाईल उठा लिया था, तो बाबा मोवाईल की रिपोर्ट करने की कह रहा था फिर छोटू रायकवार द्वारा बाबा का मोवाईल वापस कर दिया था घटना के संबंध में छोटू उर्फ राजकुमार रायकवार निवासी हनुमान गढी दतिया से पूछताछ की तो आरोपी द्वारा पहले पुलिस को बहुत गुमराह किया बाद हिकमत अमली से पुछताछ की गई तो टूट गया ओर बताया की बाबा द्वारा मेरे उपर मोवाईल चोरी का इलजाम लगाया था जबकि बाबा का मोवाईल मुझे दिवाल पर रखा मिला था और बाबा द्वारा थाना पर चोरी की रिपोर्ट करने की कहने पर मैने बाबा का मोवाईल बापस कर किया था परन्तु बाबा व मोहल्ले के लोग मुझे चोर समझ रहे थे ओर मुझे लगातार घृणा की दृष्टी से देख रहे थे। इसी कारण मैंने कुल्हाड़ी से गोविन्द दास उर्फ काले बाबा को रात्रि में सोते समय कुल्हाडी से तीन चार वार कर हत्या कर दी थी। ओर कुल्हाडी को मैने हनुमान गढ़ी के अन्दर छिपाकर रख दी है आरोपी की निशादेही में बाबा की हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी बरामद की गई। एवं आरोपी को गिरफ्तार कर जे. आर तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

अन्धे कल्त के अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में अधिकारी कर्मचारी- निरीक्षक श्री विजय सिहं तोमर थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उनि सच्चिदा नन्द शर्मा, उनि अमित ओसारे प्रआर 492 राजेन्द्र बघेल, प्रआर 499 नीरज भदकारिया आर 765 आनन्द तोमर आर 429 सतेन्द्र आर 298 रविन्द्र सिंह यादव आर778 देवेश शर्मा आर 348 दीपक शुक्ला आर 179 गजेन्द्र राजावत की सराहनी भुमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content