प्रेस नोट
कॉम्बिंग गश्त, जिला दतिया
दतिया पुलिस की मध्य रात्रि में कॉम्बिंग गश्त के दौरान प्रभावी कार्यवाही: 116 वारंटी गिरफ्तार, 232 गुंडे-हिस्ट्रीशीटर को चेक किया
जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दतिया, श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में दिनांक 19-20 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि को जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में व्यापक कॉबिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में दतिया पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 15 स्थाई वारंटी और 101 गिरफ्तारी वारंटी सहित कुल 116 वारंटियों को गिरफ्तार किया। साथ ही, 145 गुंडों और 87 हिस्ट्रीशीटरों की जांच की गई।

अभियान का नेतृत्व और रणनीति –
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने थाना प्रभारियों और पुलिस बल के साथ मिलकर शहर और देहात क्षेत्रों में गश्त की। अभियान से पहले अनुभागवार पुलिस बल को एकत्रित कर ब्रीफिंग की गई, जिसके बाद विभिन्न टीमें गठित कर कॉबिंग गश्त के लिए रवाना की गईं।
कॉबिंग गश्त की प्रमुख गतिविधियां
पैदल गश्त और संवेदनशील क्षेत्रों में जांच : पुलिस अधिकारियों ने अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त कर फरार बदमाशों, वारंटियों, गुंडों और हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर छापेमारी की।
संवेदनशील स्थानों की जांच: बैंकों, एटीएम, लॉज, ढाबों और अन्य संवेदनशील इलाकों में गहन तलाशी ली गई।
गुंडों और हिस्ट्रीशीटरों पर नजर: 145 गुंडों और 87 हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर उनके रिकॉर्ड अपडेट किए गए। प्रत्येक को सख्त चेतावनी दी गई कि कानून-व्यवस्था या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्तता पर कठोर कार्रवाई होगी।
जेल से रिहा आरोपियों की निगरानी: हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों की भी जांच की गई।
अभियान के परिणाम
👉 15 स्थाई वारंटी गिरफ्तार
👉 101 गिरफ्तारी वारंट तामील
👉 232 गुंडे और हिस्ट्रीशीटर चेक किया।