थाना यातायात पुलिस ने वाहनों से फ्लैश लाइट, हूटर हटवाए कर चालानी कार्यवाही की

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में निजी वाहनों में हूटर, वाहन के ऊपर फ्लेश लाईट (लाल, पीली, नीली बत्ती), वाहन पर VIP स्टीकर चस्पा करना एवं गलत नम्बर प्लेट और अनाधिकृत वाहनों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दतिया के कुशल नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर जिले के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गों पर निजी वाहनों में हूटर, फ्लेश लाईट (लाल, पीली, नीली बत्ती), VIP के स्टीकर 4 गलत नम्बर प्लेट का दुरूपयोग करने वाले वाहन चालकों की सघन चेकिंग की जा रही है।

आज दिनांक 06/03/2025 थाना प्रभारी यातायात सूबेदार नईम खान के नेतृत्व में थाना यातायात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान थाना यातायात पुलिस ने लाल पीली बत्ती और हूटर उतरवाए और चालानी कार्यवाही की एवं थाना सेवढ़ा, बसई, सरसई पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग की व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content