1 जुलाई 2024 से लागू नवीन आपराधिक कानून के क्रियान्वयन एवं समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के समस्त थाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

नवीन आपराधिक कानून की जागरूकता हेतु जिले के सभी थानो में तुलनात्मक विवरण के पोस्टर/बैनर/टेम्‍प्‍लेट लगाए गये।

देश मे 01 जुलाई 2024 से नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता BNS भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता BNSS एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम BSA प्रभावशील हो जायेगे ।

उक्त विधानो के संबंध मे आम नागरिक को जागरुक करने हेतु पुलिस अधीक्षक दतिया के
निर्देशानुसार पूरे जिले मे जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। दतिया पुलिस उक्त आपराधिक कानूनो के संबंध मे प्रशिक्षित होकर नई ऊर्जा के साथ कार्य करने हेतु तैयार है। जिला स्तर पर भी कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस कर्मियो को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन के साथ अपराधियो की जांच प्रकिया मे तेजी और पीडितो को जल्दी न्याय दिलाने हेतु जिला पुलिस बल दतिया प्रतिबध्द है।

जिले मे नए कानून का प्रचार प्रसार ,जन जागरुकता कार्यक्रम जिले के सभी थानो मे आयोजित किया जा रहा है, जिसमे सम्माननीय गणमान्य नागरिकगण, वरिष्ठ नागरिकगण, अधिकारी गण, सेवा निवृत अधिकारी- कर्मचारीगण, पत्रकार बंधुओ को भारतीय नवीन आपराधिक कानून के संबंध में जानकारी प्रदान किए जाने हेतु थानावार स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content