“नशा एक One Way Street है” – पुलिस अधीक्षक, दतिया

पुलिस अधीक्षक द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में सम्पूर्ण प्रदेश में गत 15 दिनों से चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान का समापन आज होली हार्ट स्कूल, दतिया में एक भव्य कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर लिटिल फ्लॉवर स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एनसीसी कैडेट्स एवं जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “नशा एक One Way Street है, यह सबसे अधिक युवाओं को प्रभावित करता है। नशे की लत सबसे खतरनाक और बुरी आदतों में से एक है जिससे छुटकारा पाना बेहद कठिन होता है। युवाओं को चाहिए कि वे स्वयं भी इससे दूर रहें और अपने परिवार तथा समाज को भी इसके प्रति जागरूक करें। समाज को नशामुक्त बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य सभी लोगों को “नशे से दूरी” की शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्होंने अपील की कि हर नागरिक इस संदेश को अपने घर-परिवार, मित्रों एवं समाज तक पहुँचाए और एक स्वस्थ, नशा-मुक्त समाज की स्थापना में सहयोग करें।

Datia Police, SP Datia
Datia Police, SP Datia

कार्यक्रम के अन्त में पुलिस अधीक्षक द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली होली हार्ट स्कूल से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए गुज़री। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने स्लोगन, पम्पलेट, तख्तियाँ एवं बैनरों के माध्यम से नागरिकों को नशा मुक्त समाज के निर्माण का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, एनसीसी अधिकारीगण एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content