पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा मध्य रात्रि में 03 थानों का आकस्मिक भ्रमण किया

रात्रि भ्रमण के दौरान शहर एवं देहात के गश्त पाईण्टों पर तैनात पुलिस अधि0/कर्म0 को चेक किया

पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा दिनांक 22-23 मार्च 2025 की मध्य रात्रि मे जिले के 03 थाने कोतवाली, सिविल लाइन एवं जिगना का आकस्मिक भ्रमण किया गया।

SP Datia, Datia Police
SP Datia, Datia Police

पुलिस अधीक्षक के द्वारा सर्वप्रथम थाना कोतवाली मे रात्रि 12 बजे पहुंचे, जहां पर रात्रि डयूटी मे उपस्थित अधिकारी मिले, जिनसे पुलिस अधीक्षक के द्वारा चर्चा कर संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण किया गया, जिसमें हवालात, शस्त्रागार एवं रिकार्ड रूम तथा थानें मे पेयजल व स्वच्छता को देखा गया, पश्चात रात्रि मे तैनात डयूटी अधिकारी से थानें का रिकार्ड, रो0सा0, डयूटी, एफआईआर, शिकायत इत्यादि अभिलेखों का संधारण देखा गया। पश्चात पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत लगनें वाले रात्रि गश्त पाईण्टों को चेक कर गश्त मे तैनात अधि0/कर्म0 को मुश्तैदी से गश्त करनें के आवश्यक निर्देश दिये गये।
सिविल लाइन थाने के आकस्मिक निरीक्षण कर रात्रि रोड पेटोलिंग करते हुये रात्रि करीबन 02 बजे थाना जिगना पहुंचे, जहां पर भी थाने के हवालात, शस्त्रागार एवं रिकार्ड रूम तथा थानों पर संधारित अभिलेखों का भौतिक सत्यापन कर डयूटी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये पश्चात थाना जिगना कस्बें मे लगनें वाले रात्रि गश्त पाईण्टों को चेक कर गश्त मे तैनात अधि0/कर्म0 को मुश्तैदी से गश्त करनें के आवश्यक निर्देश दिये।

keyboard_arrow_up
Skip to content