आज दिनांक 04 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा के द्वारा डायल 112 के 18 नवीन एफआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न थाना एवं चौकियों के लिए रवाना किया गया। यह वाहन पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला दतिया को आवंटित किए गए हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी दतिया श्रीमती आकांक्षा जैन, रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी, निरीक्षक (रेडियो) श्री मनोज कुमार द्विवेदी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

🚨 नागरिकों की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से सुसज्जित नवीन डायल 112 वाहन नवीन एफआरवी वाहन अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस हैं। अब सिर्फ 112 डायल करने पर पुलिस (100), स्वास्थ्य/एम्बुलेंस (108), अग्निशमन (101), महिला हेल्पलाइन (1090), साइबर क्राइम (1930), रेल मदद (139), हाईवे एक्सिडेंट रिस्पॉन्स (1099), प्राकृतिक आपदा (1079) और महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098) जैसी सभी सेवाएं एक ही नंबर 112 से उपलब्ध होंगी।
प्रमुख सुविधाएं:
📡 जीपीएस सिस्टम व लाइव कैमरा – वाहनों की लोकेशन और घटनास्थल की वास्तविक समय मॉनिटरिंग संभव।
📷 बॉडी वार्न कैमरा – ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की कार्यवाही में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित।
🎥 डैश कैमरा – घटनास्थल का सटीक रिकॉर्ड उपलब्ध।
🩺 फर्स्ट एड किट व स्ट्रेचर – तत्काल स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध।
🔥 अग्निशमन यंत्र – आपातकालीन स्थिति में त्वरित राहत कार्य।
👉 इस नवीन पहल से दतिया जिले के नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद सहायता प्राप्त होगी, जिससे जनसुरक्षा और पुलिस पर जनविश्वास दोनों और मजबूत होंगे।