पुलिस लाईन दतिया में सर्व सुविधा युक्त दिशा लर्निंग सेंटर संचालित किया जा रहा है
पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना द्वारा जिला दतिया में दिशा लर्निंग सेंटर का वर्चुअली शुभारंभ किया
पुलिस लाइन दतिया में दिशा लर्निंग सेंटर का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर सक्सेना द्वारा दतिया जिले में स्थापित दिशा लर्निंग सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक चम्बल सम्भाग श्री सुशान्त कुमार सक्सेना वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअली उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा दिशा लाइब्रेरी की जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस परिवार के बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल देने के उद्देश्य से पुलिस लाईन दतिया में दिशा लर्निंग सेंटर बनाया गया है। लर्निंग सेंटर में स्टडी के साथ साथ लाइब्रेरी की भी अवधारणा हैं। यहां कंप्यूटर एवं वाईफाई ,प्रिंटर और पढ़ाई के लिए मूलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ काउंसलिंग की भी सुविधा है।
जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए सुरक्षित और अच्छा माहौल पुलिस लाइन में ही मिल सके। दिशा लर्निंग सेंटर के शुरू होने से पुलिस लाइन के बच्चे उत्साहित हैं व विभिन्न प्रतियोगिता व शैक्षणिक परिक्षाओं में इसका लाभ ले रहें।
दिशा लर्निंग सेंटर में अध्ययनरत् स्टूडेंट कुमारी कामिनी वर्मा पुत्री आरक्षक पंकज वर्मा निवासी पुलिस लाइन दतिया जो JEE की तैयारी कर रही है।
कुमारी कामिनी वर्मा द्वारा पुलिस महानिदेशक को लर्निंग सेंटर पर प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में बताया और आधुनिक लाइब्रेरी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
वर्तमान में दतिया में 70–80 स्टूडेंट दिशा लर्निंग सेंटर का ले रहें हैं लाभ
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे,एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला, थाना प्रभारी कोतवाली धीरेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाइन सुनील बनोरिया, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, सूबेदार नीलिमा गुर्जर, सायबर सेल प्रभारी सुधीर शर्मा सहित लर्निंग सेंटर के बच्चे उपस्थित रहे।
पुलिस महानिदेशक महोदय ने की सराहना
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दतिया जिले में लर्निंग सेंटर में उपलब्ध कराई गयी सुविधाओं के लिए दतिया जिले की तारिफ़ की गयी। साथ बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन एवं शुभाशीष दिया।