दिनांक 28 जुलाई 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम, दतिया में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, चम्बल रेंज, श्री सचिन अतुलकर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार जैन द्वारा जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिले में घटित आपराधिक प्रकरणों, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, न्यायालयीन चलान, अपराधों के निकाल एवं मार्ग निकाल की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। साथ ही पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने थाना स्तर पर लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण, गुणदोषयुक्त विवेचना, जघन्य अपराधों पर सतत निगरानी, वांछित एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, जिला बदर/गुंडा कार्यवाही, एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड़ जैसे विषयों पर विशेष जोर देते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा (भा.पु.से.), जिले के सभी एस.डी.ओ.पी. एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। बैठक में सभी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की अपराध स्थिति की प्रस्तुति दी गई।
