थाना बड़ौनी, जिला दतिया

बड़ौनी कस्बे में सर्राफा व्यापारी पर जानलेवा हमलाकर कर लूट करने वाले 04 आरोपियों को दतिया पुलिस ने महज 36 घण्टे में किया गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से –
▪️ 100 ग्राम सोना
▪️ 10.50 किलोग्राम चांदी के आभूषण
👉 लगभग 18 लाख रुपए कीमती मशरूका बरामद हुआ।

👉 घटना में प्रयुक्त 02 पल्सर बाइक भी जब्त की गई

👉 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आई.जी. चंबल संभाग महोदय द्वारा 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे व घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये माल की पतारसी हेतु श्री कर्णिक श्रीवास्तव, एसडीओपी भाण्डेर एवं श्री विनायक शुक्ला, एसडीओपी बडौनी के निर्देशन में विशेष दल पुलिस ने सर्राफा व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर ऋषभ के पैर में गोली मारकर जेवरात से भरा बैग छीन कर घटना करने वाले 04 आरोपीयों को बड़ौनी पुलिस एवं गठित विशेष पुलिस दल ने गिरफ्तार किया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 01.03.2025 को बदमाशों ने योजनाबद्ध ढंग से सर्राफा व्यापारी ऋषभ सोनी की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला। ऋषभ के पैर में गोली मारकर जेवरात से भरा बैग छीन लिया। बैग में 250 ग्राम सोने के आभूषण और 17 किलो चांदी थी।

भोपाल जेल से छूट कर बदमाशों ने लूट को योजना बनाई गई।

👉 लूट की घटना का षड्यंत्र रचने वाले मुख्य आरोपी विक्रम राजा परमार शातिर अपराधी है, इसके द्वारा लूट की योजना तैयार की गई, साथी आरोपियों से सर्राफा व्यवसायी की रेकी कराई जाकर घटना का अंजाम दिया गया। लूट के मॉल को बराबर में बांट लिया गया।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने एसआईटी टीम का गठन किया और बड़ौनी कस्बे में 24 घण्टे हॉल्ट कर लगातार एसआईटी टीम की मॉनिटरिंग की गई। टीम ने साइबर सेल की मदद से 100 से अधिक कैमरों के फुटेज की जांच की।
चंबल संभाग आईजी महोदय श्री सुशांत सक्सेना और डीआईजी महोदय श्री कुमार सौरभ ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

पुलिस कार्यवाही
विवेचना के दौरान पुलिस टीम गठित की गई जिसमें दिनांक 01.03.2025 को थाना बड़ौनी कस्बा के अन्तर्गत अज्ञात 04 आरोपियों द्वारा सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर सोने- चांदी के जेवरात से भरा बैग लूट कर ले जाने की घटना की रिर्पोट से थाना बड़ौनी में अपराध क्रमांक 62/2025 धारा 309 (6), 126 (2), 3 (5) बी.एन.एस. एवं 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर अन्वेषण में लिया गया। उक्त घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये माल की पतारसी हेतु श्री कर्णिक श्रीवास्तव, एसडीओपी भाण्डेर एवं श्री विनायक शुक्ला, एसडीओपी बडौनी के निर्देशन में निरी/ उनि. को सम्मिलित कर विशेष दल गठित किया गया।
विशेष पुलिस दल एवं थाना बड़ौनी पुलिस द्वारा 04 अपराधियों को हिरासत में लिया है-
1.विक्रम पुत्र रघुवर ठाकुर निवासी उदगवा थाना जिगना के कब्जे से 40 ग्राम सोना एवं 3 किलोग्राम चांदी जप्त की।
2.मद्दू उर्फ कृष्णपाल पुत्र माधव ठाकुर निवासी काली पहाड़ी थाना जिगना के कब्जे से कब्जे से 20 ग्राम सोना एवं 2 किलो 500 ग्राम चांदी जप्त की।
3.नरेन्द्र पुत्र मनसाराम जाटव निवासी काली पहाड़ी थाना जिगना के कब्जे से 20 ग्राम सोना एवं 2 किलो 517 ग्राम चांदी जप्त की।
4.संजू पुत्र राजेन्द्र ठाकुर निवासी काली पहाड़ी थाना जिगना के कब्जे से 20 ग्राम सोना एवं 2 किलो 511 ग्राम चांदी जप्त की।

उक्त चारों अपराधियों से उनके घरों/खेतों से सामान बरामद किया गया है। चारों से कुल 100 ग्राम सोना और 10.50 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये है। आरोपी विक्रम और नरेन्द्र से अपराध में प्रयुक्त 02 पल्सर बाइक भी जब्त की गई हैं। सी.सी.टी.वी. फुटेज में दिखाए गए कपड़े भी नरेन्द्र और संजू से जब्त किए गए हैं। अपराध में फरार अन्य अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों को माननीय न्यायालय दतिया पेश किया जाएगा।

सराहनीय भूमिका
एसडीओपी बड़ौनी श्री विनायक शुक्ला, एसडीओपी भांडेर श्री कार्णिक श्रीवास्तव, कार्य. निरी. दिलीप समाधिया थाना प्रभारी बड़ौनी, कार्य. निरी. धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. हिमांशु भार्गव, उनि. अरविन्द भदौरिया, थाना कोतवाली, उनि. अमित औसारे, थाना कोतवाली, उनि. यादवेन्द्र गुर्जर, पुलिस लाईन दतिया,उनि. रिपुदमन सिंह, थाना प्रभारी पण्डोखर,उनि. संतोष भार्गव थाना प्रभारी सिनावल उनि. सुधीर शर्मा प्रभारी सायबर सेल दतिया, आर. वीरेन्द्र ओझा, सायबर सेल दतिया,आर. 765 आनंद तोमर, थाना सेंवढ़ा,आर. 298 रविन्द्र यादव, थाना इंदरगढ़,आर. 316 सोनपाल गोस्वामी थाना भाण्डेर एवं हमराह फोर्स की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content