थाना कोतवाली, जिला दतिया
मारपीट और आर्म्स एक्ट में फरार दो स्थाई वारंटी को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन, श्रीमान एसडीओपी महोदय श्रीमती प्रियंका मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने दिनाँक 01/04/2025 को माननीय न्यायालय दतिया के प्रकरण क्रमांक 1438/,24 धारा, 323,294 506, 34 भा.द.वि. के आरोपी स्थाई वारंटी हरिसिह पुत्र खुमान अहिरवार उम्र 48 साल निवासी सपा पहाड दतिया को सपा पहाड दतिया से गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण क्रमांक 40 /20 में वारंटी मुकेश पुत्र अतरसिंह कुशवाह उम्र 31साल निवासी सपा पहाड दतिया को धारा 25 /27 आर्म्स एक्ट में सपा पहाड दतिया से गिरफ्तार किया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में– निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. सुधीर शर्मा सायवर सेल प्रभारी, सउनि सियाराम शाक्य , प्र.आर. पुष्पेंद्र परिहार, प्र.आर. नीरज भदकारिया, प्र.आर. ज्ञानेन्द्र शर्मा, प्र.आर. शिवगोविंद चौबे,प्र.आर. रूपसिह नरवरिया, आर.गोबिंद भदौरिया, आर. सत्येन्द्र सिकरवार, आर. गजेन्द्र राजावत, आर. सोनपाल गोस्वामी,आर. छबिराम यादव, आर. राममिलन गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है।