दिनचर्या में खेलों को करें शामिल-वीरेंद्र कुमार मिश्रा
जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
दतिया। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के अंतर्गत आयोजित खिलाड़ियों को प्रोत्साहन कार्यक्रम में समापन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए वर्तमान प्रदूषण युक्त वातावरण से छुटकारा पाने के लिए नियमित खेल अभ्यास करना एवं व्यायाम करना आवश्यक है। खेलों के माध्यम से प्रदेश में पुलिस विभाग के साथ ही विभिन्न विभागों में भी खिलाड़ियों के लिए रोजगार के अवसर शासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं आप सभी इसका लाभ अपनी मेहनत और परिश्रम से प्राप्त करें।
कार्यक्रम के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया जिसमें लगभग एक सैकड़ा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता के दौरान पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें निरंतर अभ्यास के लिए प्रोत्साहित किया।
बालक वर्ग में कबड्डी संघ विजेता एवं शारदा हाई स्कूल की टीम ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में मां सरस्वती ज्ञान मंदिर ने प्रथम एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय एवं शासकीय हाई स्कूल होलीपुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिले के राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले 25 खिलाड़ियों को सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया कबड्डी में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक रजत पदक एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन मलखान प्रशिक्षक राजेंद्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी अरविंद सिंह राणा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कपिल सेन एसपी स्टेनो सूरज मुद्गल वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी राधा बल्लभ मिश्रा कुश्ती कोच कुंवर राज रोइंग कोच जितेंद्र शर्मा एथलेटिक्स कोच राजेश जलावड़ा बैडमिंटन कोच प्रयास मित्रा युवा समन्वयक संजय रावत, सोनम राजपूत कुरास कोच विक्रम दांगी थांग-ता कोच शिवेंद्र परमार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।