”मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत् दतिया पुलिस द्वारा महिलाओं एवम् बच्चों को किया जा रहा जागरूक।


ज़िले धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों पर अभिमन्यु जन जागरूक अभियान के तहत लगाए जा रहे पोस्टर/बैनर व सेल्फ़ी पॉइंट।

म०प्र० प्रदेश. पुलिस महिला सुरक्षा शाखा द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उददेश्य से विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूं अभिमन्यु” दिनांक 03.10.24 से 12.10.24 तक संचालित किया जा रहा है।
श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं जिले के सभी SDOP के कुशल मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, बस स्टैंड तथा आवागमन हेतु मार्गों, सार्वजनिक स्थानों पर मैं हूं अभिमन्यु कार्ड ( महिला हेल्प लाइन, पुलिस हेल्प लाइन, चाइल्ड हेल्प लाइन, सायबर हेल्प लाइन, राष्टीय महिला आयोग, पुलिस मोबाइल ऐप नंबर अंकित है) वितरण किया जा रहा है।

थाना महिला थाना पुलिस द्वारा बड़ी माता मंदिर पर बडी माता मंदिर पर आमजन को जागरूक किया जाकर मैं हूं अभिमन्यू का सेल्फी पोईंट स्थापित किया गया।

दतिया पुलिस द्वारा मैं हूं अभिमन्यू अभियान के अंतर्गत छात्र –छात्राओं एवं NCC छात्र–छात्राओं को जनजागरूक किया एवं सुरक्षित परिवेश का एहसास कराया गया।

Abhimanyu Abhiyan, Datia Police
Abhimanyu Abhiyan, Datia Police

 

keyboard_arrow_up
Skip to content