दतिया पुलिस का ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जन-जागरूकता अभियान

 

राष्ट्रीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ के तहत: बाल विवाह मुक्त भारत सामूहिक शपथ, जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

👉दतिया // बच्चों को बाल विवाह जैसी कुरीति से बचाने व कुरीति के उन्मूलन हेतु राष्ट्रीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग व धरती संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक शपथ, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया,आयोजित राष्ट्रीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विशिष्ट अतिथि प्रियंका मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दतिया,वंदना शाह प्राचार्य लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, ऋचा दंडौतिया प्रतिनिधि महिला प्रकोष्ठ उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि कोमल हैं कमजोर नहीं शक्ति नाम ही नारी है को परिभाषित करते हुए बेटियों से न कहने का आव्हान किया, कुरीतियों के विरूद्ध आवाज उठाना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि SDOP प्रियंका मिश्रा ने बाल विवाह बच्चों के समग्र विकास को अवरोधित करता है। उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं। श्रीमती वंदना शाह ने कुरीतियों के विरुद्ध पुरजोर प्रयासों की अतीव आवश्यकता है। ऋचा दंडौतिया उप निरीक्षक ने बाबूजी क्या याद मेरी आती नहीं गीत प्रस्तुत किया।

Datia Police, बाल विवाह मुक्त भारत
Datia Police, बाल विवाह मुक्त भारत

SDOP प्रियंका मिश्रा ने उपस्थित नागरिकों व छात्र- छात्राओं को बाल विवाह तय होने अथवा होने पर 1098, 100 व 07522 299213 बाल विवाह कन्ट्रोल रूम दतिया पर सूचित करने हेतु अपील करते हुए दतिया जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए अभियान में सहभागी बनने की बात कही। साथ हम होंगे कामयाब व जैंडर आधारित हिंसा को रोकने में जिम्मेदारी निभाने की बात कही।धरती संस्था के संचालक देवेन्द्र भदौरिया ने बाल विवाह मुक्त भारत, एक्सिस टू जस्टिस, जस्ट राइट्स की व्यापक जानकरी दी।

बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम के जिला समन्वयक वरिष्ठ समाजसेवी रामजीशरण राय ने प्रभावी संचालन करते हुए राष्ट्रीय स्तर लॉन्च हुए बाल विवाह मुक्त भारत की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में बलराम शर्मा जिला व्यावसायिक समन्वयक शिक्षा विभाग ने सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी रामजीशरण राय जिला समन्वयक बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम दतिया ने दी।l

keyboard_arrow_up
Skip to content