जिला दतिया
पुलिस विभाग के अधि., कर्म. के स्वास्थ व तनावमुक्ति जीवन को संतुलन बनाए रखने हेतु, हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ध्यान योग शिविर का आयोजन।
पुलिस सामुदायिक भवन में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा किया ध्यान योग।
पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं SDOP दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25.0 3.2025 को जिला मुख्यालय पर ध्यान सत्र शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सामुदायिक भवन पुलिस लाइन में आयोजित किया गया।
जिले के विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा इस शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया उक्त शिविर का आयोजन पुलिस कर्मियों के स्वस्थ्य और तनाव मुक्त जीवन, काम एवं पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने के साथ ही एकाग्रता बढ़ाने एवं कार्य कुशलता में वृद्धि के लिए अत्यंत लाभदायक है।
इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस बल के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार लाना तथा उन्हें तनावमुक्त एवं संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

इस दौरान हार्टफुल संस्था के डॉ. संदीप सक्सेना, डॉ. किरण त्रिपाठी, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, सूबेदार होतम सिंह बघेल, सूबेदार अजय वर्मा, सूबेदार नीलिमा गुर्जर, सहित 150 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।