कोतवाली पुलिस की आनलाइन सट्टा संचालको के विरुध्द की गई बड़ी कार्यवाही –
04 सट्टा संचालको के कब्जे से लैपटाप, टैबलेट, मोबाइल व अन्य इलैक्ट्रानिक गैजेट्स को किया जप्त।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान मे अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने आनलाइन सट्टा संचालको के विरुध्द की कार्यवाही –
दिनांक 22.06.2024 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कालीचरण कुशवाह निवासी सिद्दार्थ कालोनी के मकान मे अवैध रूप से आनलाइन सट्टा संचालित हो रहा है बाद मुखबिर की सूचना से फोर्स के साथ मुखबिर के बताए स्थान कालीचरण कुशवाह के मकान पर दबिश दी गई तो आरोपीगण आदित्य पुत्र सुशील ठाकुर उम्र 25 साल निवासी रेल्वेस्टेशन के पास गोविन्द धर्मशाला के पीछे दतिया, जितेन्द्रपुत्र हुकुमसिह यादव उम्र 26 साल निवासी वाजनी, प्रशातं पुत्र नवल माझी उम्र 27 साल निवासी राजघाट कालोनी दतिया के आनलाइन सट्टा खिलाते पाये गये जिनके कब्जे से एक एचपी कम्पनी का लैपटाप, 2 टैबलेट, 2 बाई फाई सैट, 8 मोबाइल, एक इन्वर्टर मय बैटरी के, 7 अलग-अलग बैंक खातो की पास-बुक, 6 अलग-अलग बैंको के चैकबुक, 3 सट्टा हिसाब-किताब के रजिस्टर, 2 क्यूआर कोड स्कैनर, एटीएम कार्ड को विधिवत जप्त किया गया तथा सट्टे का हिसाब-किताब चैक किया तो करीब 15 लाख रु.का सट्टे का लेन-देन पाया जाने से आरोपीगणो के विरुध्द धारा पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, उनि आकाश संसिया,थाना चिरुला से प्रआर549 इन्दल सिंह, प्रआर. 169 लक्ष्मीनारायण, प्रआर.344 अनुरोध पावन, प्रआर. 739 बृजमोहन उपाध्याय, प्रधान आर. 195 शिवगोविंद चौबे,आर. 19 अमित यादव, आर. 466 दिनेश आर.,348 दीपक शुक्ला, आर.698 रविन्द्र यादव, आर. चा. 778 देवेश शर्मा, आर.607 हेमन्त, आर.298 रविन्द्र यादव, आर. 316 सोनपाल गोस्वामी आर. 711 धर्मेंद्र शर्मा आर . रवि जैन, आर राघवेंद्र साहू. की सराहनीय भूमिका रही।