पुलिस अधीक्षक दतिया पीएम द्वारा पीएम श्री स्कूल के छात्र/छात्राओं को साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी दी

समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारी द्वारा जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया

साइबर जागरूकता पंपलेट वितरित कर 1930 हेल्पलाइन नं. की जानकारी दी

पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 01.2.25 से 11.2.25 तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान Safe Click चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। अभियान के पालन में आज दिनांक 03/02/2025 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा पीएम श्री स्कूल दतिया के छात्र/छात्राओं को साइबर फ्रॉड जागरूकता के संबंध में जानकारी दी, जिसमें छात्र छात्राओं को अपनी निजी जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करने एवं अनजान लिंक पर क्लिक न करने के बारे में बताया। साथ ही साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में जानकारी दी।

एसडीओपी महोदय बड़ौनी श्री बिनायक शुक्ला के द्वारा साइबर क्राइम के बारे में केंद्रीय विद्यालय दतिया के छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी चिरूला नितिन भार्गव उपस्थित रहे।

एसडीओपी सेवढ़ा श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी द्वारा थाना सेवढ़ा पुलिस बल को साथ लेकर गुरुकुल अकेडमी पब्लिक स्कूल किला परिसर सेवढा में सायबर सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत गुरुकुल अकेडमी पब्लिक स्कूल सेवढ़ा में छात्र छात्राओं को साईबर धोखाधड़ी से बचने हेतु विशेष सावधानिया , आनलाईन ठगी व डिजिटल फ्रोड, फर्जी कॉल से बचने के सबंध में जानकारी दी गई एवं क्या करे (Do’s) करे, (Do’s) और क्या न करे (Don’ts) के बारे में समझाया गया।

“Safe Click“ साइबर जागरूकता अभियान, Cyber Jagrukata Abhiyan, Datia Police
“Safe Click“ साइबर जागरूकता अभियान, Cyber Jagrukata Abhiyan, Datia Police

एसडीओपी भांडेर श्री कार्णिक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी भांडेर निरीक्षक विनीत तिवारी द्वारा स्टेट बैंक भांडेर में आमजन को जागरूक किया।इसके साथ-साथ थाना प्रभारी उनाव उप निरीक्षक भास्कर शर्मा एवं उनाव पुलिस टीम ने पीएनबी बैंक उनाव में,थाना प्रभारी गोदन उप निरीक्षक अरविंद सिंह भदौरिया एवं गोदन पुलिस टीम ने शासकीय हाइस्कूल उड़ीना, एस.बी.आई.बैंक भलका में, थाना प्रभारी दुरसड़ा सविता शर्माने पुलिस बल के साथ शासकीय स्कूल में सायबर फ्रॉड से संबंधित छात्र छात्राओं एवं आमजन को जागरूक किया।
थाना प्रभारी इंदरगढ़ वैभव गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ DSP स्कूल इंदरगढ़ में छात्र छात्राओं को जागरुक किया।
थाना प्रभारी भगवानपुरा शाकिर अली खान ने पुलिस टीम के साथ पंजाब नेशनल बैंक, सरस्वती स्कूल भगुवापुरा में लोगों को सायबर फ्रॉड से कैसे बचे जानकारी दी।
थाना प्रभारी धीरपुरा भूपेंद्र सिंह जाट ने पुलिस टीम के साथ कस्बा में आमजन को सायबर अपराधों से कैसे बचे लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान आमजन को जागरूक और सावधानी अपनाने के साथ–साथ अपने परिवारजन, पड़ोसियों, दोस्तों को भी जागरूकता करने की अपील की गई। आमजन या उनके परिवारजन के साथ साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत पुलिस को शिकायत करने और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया।

keyboard_arrow_up
Skip to content